केन्द्रीय विद्यालयों में DM और MP कोटा खत्म

May 4, 2022

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा जिला मजिस्ट्रेट (DM) और सांसद (MP) सहित कई श्रेणियों में कोटा खत्म कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्रवेश को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से किया गया है।
  • हाल ही में KVS के कामकाज की जांच के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा समीक्षा की गई थी।
  • समीक्षा के अनुसार यह कोटा कक्षाओं में भीड़भाड़ कर रहा है जो शिक्षण-शिक्षण की गुणवत्ता और छात्र-शिक्षक अनुपात पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।
  • इस विवेकाधीन कोटा ने केन्द्रीय विद्यालयों में ST/SC/OBC आरक्षण को भी विकृत कर दिया था।
  • 2021-22 में भी शिक्षा मंत्रालय ने इस कोटे के अंतर्गत दाखिले की सिफारिश नहीं की थी।
  • सांसद प्रवेश के लिए अधिकतम दस मामलों की सिफारिश कर सकते थे और अब इसे भी बंद कर दिया गया है।