कोंकण रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण

July 13, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को कोंकण रेलवे मार्ग के 100% विद्युतीकरण को समर्पित किया जायेगा। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रत्नागिरी, मडगांव और उडुपी से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कोंकण रेलवे का संचालन कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाता है।
  • नवंबर, 2015 में पूरे 741 किलोमीटर मार्ग के विद्युतीकरण की आधारशिला रखी गयी थी।
  • कोंकण रेलवे ने मार्च 2022 में मुंबई के पास रोहा से मंगलुरु के ठोकुर तक 741 किमी के मार्ग का विद्युतीकरण किया।
  • 741 किलोमीटर लम्बे मार्ग के विद्युतीकरण से 150 करोड़ रुपये की ईंधन को बचाया जा सकेगा।
  • कोंकण रेलवे लाइन देश के पश्चिमी तट के साथ गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से होकर गुजरती है।