जीसैट-11 संचार उपग्रह प्रक्षेपण

January 8, 2018

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) जनवरी 2018 देश का सबसे वजनी कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-11 सैटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा । यह एक भूस्थिर संचार उपग्रह है । जीसैट-11 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित तथा भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह द्वारा संचालित किया जायेगा ।

यह उपग्रह देश में उन्नत दूरसंचार और डीटीएच सेवाएं प्रदान करेगा। इसका प्रक्षेपण एरियन 5 राकेट से, गयाना अंतरिक्ष केंद्र, फ्रांस से होना है। इस उपग्रह का जीवन काल 15 वर्षों का होगा।

याद रखने योग्य तथ्य :

  • नाम : GSAT-11
  • प्रक्षेपण दिनांक : जनवरी 2018 (प्रायोजित )
  • उपग्रह का प्रकार : संचार
  • वजन : 5725 किलो (लगभग )
  • जीवन काल : 15 वर्ष
  • प्रक्षेपण की जगह : गयाना अंतरिक्ष केंद्र, फ्रांस
  • रॉकेट (Launch Vehicle) : एरियन 5