NuGen मोबिलिटी समिट 2019 December 8, 2019
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा NuGen मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन 27 से 29 नवम्बर, 2019 को मानेसर में किया जा रहा है।
मुख्य बिंदु
- इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य विचारों को साझा करना, नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाना तथा ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के विकास पर बल देना है।
- इस शिखर सम्मेलन द्वारा एक ऐसे प्लेटफार्म की स्थापना की जा सकेगी, जिसमे विश्व भर के वाहन उद्योग से सम्बंधित लोग टेक्नोलॉजी के वैश्विक विकास के लिए कार्य कर सकते हैं।
- इस शिखर सम्मेलन में OEM, प्रोफेशनल्स, अनुसंधकर्ता, शैक्षणिक विशेषज्ञ, व्हीकल सिस्टम सप्लायर, टेस्ट इक्विपमेंट सप्लायर, गुणवत्ता प्रबंधक, उत्पाद नियोजक इत्यादि शामिल होंगे।
- इस शिखर सम्मेलन में कनेक्टेड मोबिलिटी, स्वःचालित वाहन, विद्युत् वाहन, वैकल्पिक ईधन, हाइड्रोजन फ्यूल सेल इत्यादि का प्रदर्शन किया जाएगा।
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT), मानेसर
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT), मानेसर भारत सरकार के भारी वाहन विभाग के अंतर्गत NATRIP इम्प्लीमेंटेशन सोसाइटी का डिवीज़न है। यह परीक्षण, प्रमाणीकरण, डिजाईन इत्यादि की सेवायें प्रदान करता है।