भारत के रवि प्रकाश ने जीता ब्रिक्स-यंग इनोवेटर प्राइज November 15, 2019
भारत के रवि प्रकाश ने ब्रिक्स-यंग इनोवेटर प्राइज जीता । इस पुरस्कार के विजेता को 25,000 डॉलर इनाम स्वरुप प्रदान किये जाते हैं। उन्हें यह पुरस्कार छोटे तथा सस्ते “मिल्क चिल्लिंग यूनिट” के अविष्कार के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। यह छोटे दुग्ध किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने ब्राजील में छह से आठ नवंबर, 2019 के दौरान ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक मंच के सम्मेलन में प्रथम पुरस्कार जीता
ब्रिक्स-यंग इनोवेटर प्राइज
जुलाई, 2014 में 6वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राज़ील के फोर्तालेज़ा में किया गया, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं तथा नवोन्मेष पर बल दिया था। भारत के ‘ब्रिक्स युवा वैज्ञानिक फोरम’ के निर्माण के प्रस्ताव को सभी देशों का सर्मथन प्राप्त हुआ।
ब्रिक्स-यंग इनोवेटर प्राइज किसी युवा अनुसंधानकर्ता तथा उद्यमी को प्रदान किया जाता है जिसके कार्य से ब्रिक्स देशों के लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़े।
रवि प्रकाश
रवि प्रकाश बिहार के रहने वाले हैं, वे ICAR-National Dairy Research Institute (NDRI) बंगलुरु में पीएचडी स्कॉलर हैं। वे चौथे ब्रिक्स-युवा वैज्ञानिक फोरम 2019 में शामिल 21 प्रतिनिधियों में शामिल थे।
मिल्क चिल्लिंग यूनिट
इस मशीन के जरिये कच्चे दूध का तापमान आधे घंटे में 37 डिग्री सेल्सियस से 7 डिग्री सेल्सियस किया जा सकता है। ये मशीन उन किसानों के लिए बेहद कारगर सभी हो सकती है जिन्हें दूध को बेचने के लिए दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। इस स्थिति में वे कच्चे दूध को इस मशीन की सहायता से फटने से बचा सकते है।