ओडिशा सरकार ने लांच की मधु एप

December 7, 2019

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्कूली छात्रों के लिए स्मार्ट लर्निंग एप्लीकेशन ‘मधु एप्प’ लांच की है, इस एप के द्वारा छात्र विडियो तथा टुटोरिअल के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं।

मधु एप

इस एप का नाम उत्कल गौरव मधुसुदन दास के नाम पर रखा गया है, वे ओडिशा के पहले ग्रेजुएट तथा अधिवक्ता थे। इस एप का विकास गंजम जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के 5T प्लान के अनुरूप किया गया है। यह 5T हैं : टेक्नोलॉजी, ट्रांसपेरेंसी, टीमवर्क, ट्रांसफॉर्मेशन और टाइम।

इस एप में उड़िया भाषा में विषयों के विशेषज्ञों तथा शिक्षाविदों द्वारा विडियो लेक्चर्स तैयार किये गये हैं। पहले चरण में कक्षा 5 से 7 तक के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान की सामग्री उपलब्ध करवाई गयी है।