आंध्र प्रदेश ने लांच किया ‘नाडू-नेडू’ कार्यक्रम

November 16, 2019

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में “नाडू-नेडू” कार्यक्रम लांच किया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करना है तथा इन्हें प्रतिस्पर्धी संस्थानों के रूप में परिवर्तित करना है।

नाडू-नेडू कार्यक्रम

नाडू-नेडू कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में आधारभूत सरंचना को सुधारा जायेगा तथा कौशल विकास पर बल दिया जायेगा। विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण, पेयजल, फर्नीचर, श्यामपट्ट, शौचालय इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी।

पहले चरण में कार्यक्रम का क्रियान्वयन 15,715 स्कूलों में किया जायेगा। आने वाले तीन वर्षों में सभी स्कूलों को कवर किया जायेगा।

इस योजना के लिए 12,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। पहले वर्ष में आधारभूत संरचना के विकास पर 3,500 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। इस कार्य्रकम के तहत अंग्रेजी माध्यम को कक्षा 1 से कक्षा 6 में शुरू किया जायेगा।