“निष्ठा कार्यक्रम”- अब जम्मू-कश्मीर में अध्यापकों के लिए भी प्रशिक्षण November 16, 2019
15 नवंबर, 2019 में जम्मू-कश्मीर में “निष्ठा” कार्यक्रम लांच किया गया। निष्ठा विश्व का सबसे बड़ा अध्यापक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
निष्ठा (National Initiative on School Head’s and Teachers’ Holistic Advancement)
निष्ठा योजना (NISHTHA Yojana – Teachers Training Program) प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है | निष्ठा योजना (NISHTHA Yojana) के प्राथमिक स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षक और स्कूल प्रमुख शामिल होंगे|
“निष्ठा” पहल के लिए वेबसाइट, ट्रेनिंग मोड्यूल, प्राइमर बुकलेट तथा मोबाइल एप भी उपलब्ध है।
मोबाइल एप्प तथा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग रिसोर्स पर्सन तथा अध्यापकों के पंजीकरण के लिए किया जायेगा। इस एप्प के द्वारा मॉनिटरिंग, मेंटरिंग तथा प्रगति का मूल्यांकन किया जायेगा। यह MOODLE (Modular Object-Oriented Dynamic Learning Environment) पर बेस्ड है। इसका विकास NCERT द्वारा किया गया है।
देश भर में इसमें 42 लाख से ज्यादा अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत अध्यापकों, प्राथमिक स्कूलों के मुख्य अध्यापकों तथा राज्य शिक्षा अनुसन्धान व प्रशिक्षण परिषद् के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।