नवोदय विद्यालय समिति के लिए “शाला दर्पण” पोर्टल लांच November 10, 2019
केन्द्रीय राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री संजय धोत्रे ने नवोदय विद्यालय समिति के लिए “शाला दर्पण” पोर्टल को लांच किया। यह नवोदय विद्यालय समिति के लिए एंड-टू-एंड ई-गवर्नेंस स्कूल ऑटोमेशन तथा मैनेजमेंट सिस्टम है।
शाला दर्पण पोर्टल
यह छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों की शैक्षणिक तथा प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए एकीकृत प्लेटफार्म है। इसमें सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों को जोड़ा जायेगा। जवाहर नवोदय विद्यालयों की संख्या 633 है तथा इनमे 26.7 लाख छात्र पढ़ते हैं।
इस प्लेटफार्म के द्वारा 22,000 से अधिक कर्मचारी तथा छात्र सूचना साझा कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म का लागत लगभग 6 करोड़ रुपये है। इस प्लेटफार्म में सर्विस रिकॉर्ड, स्थानांतरण व पोस्टिंग, अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा ACR ट्रैकिंग से सम्बंधित सूचना उपलब्ध होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय
- स्थापना वर्ष – 1989
- योजना – शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति-1989
- कुल विद्यालय – 633
- वर्तमान में पढ़ने वाले छात्रों ली संख्या – 26.7 लाख
जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति-1989 के प्रावधान के तहत प्रतिभाशाली छात्रों के समुचित विकास की गयी थी। इसके तहत प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को 6वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। यह विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय होते हैं और यह केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बंधित है। इसके तहत 6वीं से 12वीं कक्षा तक छात्रों को शिक्षा दी जाती है।