स्नूकर टीम विश्व कप फाइनल में भारत जीता
March 5, 2018पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा की भारतीय जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2 मार्च 2018 को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहले आईबीएसएफ स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब जीत लिया । इस जीत के साथ पंकज आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है।