जम्मू-कश्मीर में पहली बार किया जायेगा ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन

February 17, 2020

भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में पहली बार ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन करने की तैयारी कर रही है, इस शिखर सम्मेलन का आयोजन अप्रैल, 2020 में किया जाएगा।

मुख्य बिंदु

इस शिखर सम्मेलन के द्वारा जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित किया जाएगा। इसके लिए 17 जनवरी, 2020 से कलकत्ता, बंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में रोड शो आयोजित किये जायेंगे। इन रोड शो का उचित आयोजन करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार 54 वरिष्ठ अधिकारियों को भेजेगी।

भारत सरकार द्वारा उठाये गये कदम

अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में आधारभूत संरचना को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है। बजट 2020-21 में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अलग से 30,757 करोड़ रुपये आबंटि किये गये हैं।  इसके अलावा सड़क, रेलवे लाइन, पुल इत्यादि पर भी कार्य निरंतर जारी है। 2019 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जम्मू-कश्मीर ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।