राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया

February 17, 2020

राजीव बंसल को हाल ही में एयर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्हें दूसरी बार एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राजीव बंसल 1988 बैच के नागालैंड कैडर के आईएएस अफसर हैं। वे वर्तमान में केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे एयर इंडिया के मौजूदा प्रमुख अश्वनी लोहानी का स्थान लेंगे।

एयर इंडिया

एयर इंडिया की स्थापना 15 अक्टूबर, 1932 को टाटा एयरलाइन्स के रूप में की गयी थी।  द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इसे सार्वजनिक कंपनी बनाया गया। भारत सरकार ने 1953 में एयर कारपोरेशन अधिनियम पारित करके टाटा एयरलाइन्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी। बाद में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड कर दिया गया। वर्तमान समय में एयर इंडिया 4 महाद्वीपों के 60 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों में सेवाएं प्रदान करता हैं।