28% आधार बेस्ड पेमेंट्स गलत खातों में जा रही हैं: नीति आयोग की रिपोर्ट February 27, 2020
नीति आयोग ने हाल ही में राष्ट्रीय पोषण अभियान पर रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार 28% आधार बेस्ड पेमेंट्स गलत खातों में जा रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत की जाने वाली काफी पेमेंट्स गलत खातों में गयी हैं।
मुख्य बिंदु
यह नीति आयोग द्वारा जारी की गयी दूसरी रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट को केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार लगभग 66% डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) आधार पर बेस्ड हैं। गौरतलब है कि कुल लाभार्थियों में से केवल 60% लोगों को ही लाभ प्राप्त होने की जानकारी है।