30 मार्च : राजस्थान दिवस

April 1, 2020

30 मार्च को प्रतिवर्ष राजस्थान दिवस मनाया जाता है, इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राजस्थान की स्थापना 30 मार्च, 1949 को हुई थी।

राजस्थान के बारे में रोचक तथ्य

  • राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर देश का सबसे बड़ा राज्य है, इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।
  • राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है, यह समुद्र तल से 1,722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
  • भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल “थार मरुस्थल” भी राजस्थान में स्थित है, इसका 60% हिस्सा राजस्थान में है।
  • भारत की एकमात्र लवणीय नदी “लूनी नदी” राजस्थान में बहती है।
  • राजस्थान में तीन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं – केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, जंतर मंतर (जयपुर), राजस्थान के पहाड़ी किले (चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, रणथम्भोर, अम्बर, जैसलमेर) ।
  • कुम्भलगढ़ दुर्ग को 2013 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था, इस दुर्ग की दीवार 38 किलोमीटर लम्बी है। इसे चीन की महान दीवार के बाद विश्व की दूसरी सबसे लम्बी दीवार माना जाता है।