अग्नि-1 का परीक्षण सफल

February 6, 2018

भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया गया ।
यह परीक्षण बालासोर (ओडिसा) में अब्दुल कलाम द्वीप के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंजलॉन्च पैड-4 से  पर किया गया जिसे व्हीलर द्वीप के नाम से भी जाना जाता है।
सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर दूरी तक की है।

यह 1,000 किलोग्राम तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम।
मिसाइल का कुल वजन 12 टन एवं लंबाई 15 मीटर है।अग्नि -1 को DRDO की प्रधान प्रयोगशाला एडवांस सिस्टम लेबोरेटरीज और  डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट लेबोरेटरी  व रिसर्च सेंटर इमारत के सहयोग से बनाया गया है। नेविगेशन प्रणाली से लैस यह मिसाइल लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।