भारत का 69 वां गणतंत्र दिवस January 28, 2018
26 जनवरी 2018 को भारत का 69 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस बार पहली बार बतौर मुख्य अतिथि 10 आसियान देशों के प्रमुख शामिल हुए।
इन 10 देशों के नाम इस प्रकार है :
वियतनाम – नगुएन शुआन फुक (प्रधानमंत्री)
म्यांमार – आंग सांग सू की (स्टेट काउंसलर)
ब्रुनेई – हाजी हसनल बोल्किया (सुल्तान)
इंडोनेशिया – जोको विडोडो (राष्ट्रपति)
फिलीपींस – रोड्रिगो दुतेर्ते (राष्ट्रपति)
कंबोडिया – हुन सेन (प्रधानमंत्री)
मलेशिया – नजीब रजाक (प्रधानमंत्री)
थाईलैंड – प्रयुत चान-ओ-चा (प्रधानमंत्री)
लाओस – थोनग्लोन सिसोलिथ (प्रधानमंत्री)
सिंगापुर – ली सीएन लूंग (प्रधानमंत्री)
आसियान देशों के बारे में और पढ़ें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कश्मीर में शहीद हुए कॉर्पोरल ज्योति कुमार निराला को अशोक चक्र दिया। निराला की पत्नी-मां को ये सम्मान दिया गया।
69 वें गणत्रंत्र दिवस समारोह में में पहली बार BSF की ऑल वुमन बाइकर्स कंटिंजेंट ने हिस्सा लिया । BSF की इस महिला टुकड़ी को सीमा भवानी नाम दिया गया है। परेड में 51 महिलाओं ने बाइक राइडिंग की और उनके समेत कुल 113 महिलाओं की डेयरडेविल्स टीम ने 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकल्स पर स्टंट दिखाए।
बीएसएफ वुमन बाइकर्स के पूरे दस्ते की अगुआई सब इंस्पेक्टर स्टेनजिन नोरयांग ने की। 29 साल की नोरयांग लेह जिले के खालसी ब्लॉक के हेमिस शुकपचान गांव की रहने वाली हैं। वे बाइकर रेजीमेंट की कैप्टन भी हैं।