बोइंग ने भारतीय वायुसेना को F-15EX लड़ाकू विमान निर्यात करने के लिए अमेरिकी सरकार से अनुमति मांगी February 15, 2020
विश्व की अग्रणी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने हाल ही में भारतीय वायुसेना को F-15EX लड़ाकू विमान निर्यात करने के लिए अमेरिकी सरकार से अनुमति मांगी है। इस विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल किये जाने के बाद यह भारतीय वायुसेना का 8वां लड़ाकू विमान होगा। भारतीय वायुसेना ने पिछले वर्ष 114 मध्यम लड़ाकू विमानों के लिए टेंडर जारी किया था।
मुख्य बिंदु
F-15EX लड़ाकू विमान 22 हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइलें अपने साथ ले जा सकता है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत 114 लड़ाकू विमान खरीदेगा, लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी को यह विमान भारतीय कंपनी के साथ मिलकर बनाने होंगे, इस साझेदारी के लिए 15 अरब डॉलर व्यय किये जायेंगे।
इस प्रोजेक्ट के लिए बोइंग के F-15EX को यूरोफाइटर, रूस के सु-35 और मिग-35, अमेरिका के F-18 और F-21 तथा स्वीडन के ग्रिपेन का मुकाबला करना पड़ सकता है।