कोरोना वायरस पर G-20 वीडियो शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

March 28, 2020

सऊदी अरब के शासक सलमान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस पर G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 26 मार्च, 2020 को किया जाएगा। इस शिखर सम्मेलन में कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेंगे। भारत भी G-20 का सदस्य है।

अंतरराष्ट्रीय संगठन

इस शिखर सम्मेलन में कई  अंतर्राष्ट्रीय संगठन लेंगे। इनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, खाद्य और कृषि संगठन, विश्व व्यापार संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, आसियान, आर्थिक सहयोग व विकास संगठन, खाड़ी सहयोग परिषद् और NEPAD (New Partnership for Africa’s Development) शामिल हैं।

महत्व

इस सम्मेलन में भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए वैश्विक नेता रणनीति बनाएंगे। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार इस वर्ष के लिए वैश्विक विकास नकारात्मक है। भविष्य में एक बड़े वित्तीय संकट के आने के आसार हैं। इस स्थिति के लिए G-20 ने  ” A Moment for Solidarity” का सुझाव दिया है। G-20 देशों  के वित्त मंत्रियों के बीच इस विषय के आधार पर एक बैठक पहले ही आयोजित की जा चुकी है।