जम्मू हवाईअड्डे को CISF की सुरक्षा के अंतर्गत लाया गया March 9, 2020
6 मार्च 2020 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा जम्मू हवाईअड्डे की सुरक्षा को संभाल लिया गया था। इसके साथ वर्तमान में CISF के अंतर्गत 63 हवाई अड्डे हो गये हैं।
हवाईअड्डों की सुरक्षा
देश के सभी वाणिज्यिक हवाई अड्डों की सुरक्षा CISF द्वारा की जाती है। पहले हवाईअड्डों की सुरक्षा का कार्य एयरपोर्ट पुलिस द्वारा की जाती थी। 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरण के बाद, हवाईअड्डों की सुरक्षा का कार्य CISF को सौंप दिया गया था। जयपुर हवाईअड्डा CISF के नियंत्रण में आने वाला पहला हवाई अड्डा था।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force)अर्धसैनिक बल हैं, जिसका कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है। यह देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है। इस बल का गठन 10 मार्च 1969 में हुआ था। इस बल की संख्या लगभग 1.50 लाख है। सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा के आलावा देश के आंतरिक सुरक्षा,विशिष्ट लोगों की सुरक्षा,मेट्रो,परमाणु संस्थान,ऐतिहासिक धरोहरों,आदि की भी सुरक्षा करता है।