मोहन बागान ने जीता आई-लीग का खिताब

March 12, 2020

मोहन बागान ने आई-लीग का खिताब अपने नाम कम कर लिया है, मोहन बागान ने आइजोल एफ.सी. को 1-0 से पराजित किया।

मोहन बागान

मोहन बागान देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में से है, इसकी स्थापना 15 अगस्त, 1889 को भूपेन्द्र नाथ बोस द्वारा की गयी थी। यह क्लब आई-लीग में हिस्सा लेता है। यह क्लब अब तक 255 से अधिक ट्राफी जीत चुका है।

आई-लीग

आई-लीग देश की अग्रणी फुटबॉल लीग है। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में की गयी थी। इस लीग में 11 फुटबॉल टीमें हिस्सा लेती हैं। डेम्पो फुटबॉल क्लब ने सर्वाधिक 3 बार इस लीग का खिताब जीता है।