RBI ने की मौद्रिक नीति की घोषणा February 8, 2018
आरबीआई ने मौद्रिक साख नीति की घोषणा कर दी है यह लगातार तीसरी बार है जब मौद्रिक की साख नीति में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
रेपो रेट 6%
रिवर्स रेपो रेट5.75%
कैश रिजर्व रेश्यो(CRR)- 4 %
उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने 6 और 7 फरवरी को होने वाली बैठक में यह निर्णय लिया।
आरबीआई ने अगले वित्त वर्ष में 7.2% वार्षिक वृद्धि दर का अनुमान लगाया है।