फ्लिपकार्ट ने ई-कॉमर्स पोर्टल जबोंग को बंद किया February 7, 2020
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने फैशन ई-कॉमर्स पोर्टल जबोंग को बंद कर दिया है। जबोंग के ग्राहकों को फ्लिपकार्ट की दूसरी फैशन ई-कॉमर्स वेबसाइट मिन्त्रा पर भेजा जाएगा। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने चार वर्ष पहले जाबोंग का अधिग्रहण 70 मिलियन डॉलर में किया था। पिछले कुछ समय से जबोंग के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है।
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट की स्थापना अमेज़न के दो पूर्व कमचारियों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में की थी। आरम्भ में फ्लिपकार्ट पर प्रमुख रूप से पुस्तकें बेचीं जाती थीं। बाद में फ्लिपकार्ट ने इलेक्ट्रॉनिक्स तथा अन्य उत्पाद का विक्रय भी शुरू किया। वर्ष 2017 में भारत की ई-कॉमर्स मार्केट में फ्लिपकार्ट का हिस्सा 39.5% था। फ्लिपकार्ट की मुख्य सब्सिडियरी मिन्त्रा, जाबोंग, फ़ोनपे और ई-कार्ट हैं।