फ्लिपकार्ट ने ‘समर्थ’ पहल के तहत गुजरात हथकरघा व हस्तशिल्प विकास कारपोरेशन के साथ ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये February 9, 2020
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में गुजरात के हथकरघा व हस्तशिल्प विकास कारपोरेशन के साथ ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जायेगा। यह फ्लिपकार्ट की ‘समर्थ’ पहल का हिस्सा है, इसके तहत फ्लिपकार्ट स्थानीय कारीगरों, बुनकरों तथा शिल्पकारों की सहायता करता है तथा उन्हें फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस में अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद करता है। इसके कार्य्रकम के तहत फ्लिपकार्ट विक्रेताओं को प्रशिक्षण भी देता है।
“समर्थ” पहल
इस पहल के द्वारा शिल्पकारों, बुनकरों तथा हस्तशिल्प से सम्बंधित सामान बनाने वाले लोगों को इन्टरनेट पर अपना सामान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। पहले चरण में फ्लिप्कार्ट 5 NGO की सहायता से 35,000 शिल्पकारों तक पहुँच बनाएगा। इस पहल के लिए फ्लिप्कार्ट हिमाचल प्रदेश सहित 10 राज्यों के साथ विचार-विमर्श कर रहा है। फ्लिप्कार्ट इन भारतीय उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बेचने की योजना पर विचार कर रही है।
फ्लिप्कार्ट की इस पहल से देश के शिल्पकारों को काफी लाभ मिल सकता है, देश भर में फ्लिप्कार्ट के 150 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं।