हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड का ब्रांड ‘अपना यूरिया-सोना उगले’ लांच January 29, 2020
केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने हाल ही में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL) के ब्रांड ‘अपना यूरिया-सोना उगले’ को लांच किया।
मुख्य बिंदु
यूरिया के मामले में भारत को आत्म-निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने तीन यूरिया प्लांट को पुनर्जीवित करने के लिए मंज़ूरी दी है, HURL तीन बीमारू यूरिया प्लांट – गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), बरौनी (बिहार) और सिंदरी (झारखण्ड) को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य कर रहा है, इन प्लांट्स को फरवरी, 2021 में कमीशन किया जायेगा। इससे यूरिया के वार्षिक उत्पादन में 63.5 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि होगी।
हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (HURL)
HURL एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, इसे तीन सरकारी कंपनियों कोल इंडिया लिमिटेड, NTPC लिमिटेड और इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। HURL के लक्ष्य निम्नलिखित हैं :
- 2021 तक तीन यूरिया प्लांट्स को पुनर्जीवित करना
- नीम कोटेड यूरिया की उत्पादन क्षमता को प्रतिवर्ष 38.1 लाख मीट्रिक टन तक पहुँचाना
- 2021 तक प्राकृतिक गैस आधारित पर्यावरण हितेषी उर्वरकों का उत्पादन शुरू करना
मौजूदा यूरिया उत्पादन
राष्ट्रीय यूरिया नीति 2015 के अनुसार देश में कुल 31 यूरिया उत्पादक प्लांट हैं। इनमे से 28 इकाइयां प्राकृतिक गैस का उपयोग करती हैं, शेष इकाइयां नेफ्था का उपयोग करती हैं।