प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया लिमिटेड के नए चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर

February 5, 2020

प्रमोद अग्रवाल ने हाल ही में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यभार ग्रहण किया। वे मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं। इससे पहले वे मध्य प्रदेश के शहरी विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव थे। उन्होंने ए.के. झा (अनिल कुमार झा) का स्थान लिया है, वे 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे।

प्रमोद अग्रवाल

प्रमोद अग्रवाल वर्तमान में मध्य प्रदेश में शहरी विकास तथा आवास विभाग के प्रधान सचिव हैं। प्रमोद कुमार अग्रवाल 1991 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर हैं। गौरतलब है कि प्रमोद अगरवाल कोल इंडिया के 28वें प्रमुख होंगे।

अनिल कुमार झा

इस नियुक्ति से पहले, अनिल कुमार झा सीआईएल की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स के सीएमडी थे। वे इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद, झारखंड से खान योजना तथा डिजाइन (Mine Planning & Design) में एमटेक है। उनके पास योजना, उत्पादन, प्रबंधन पर्यवेक्षण, दिशा और भूमिगत नियंत्रण के साथ-साथ खुली कास्ट कोयला खानों के नियंत्रण में 32 वर्षों तक का समृद्ध कार्य अनुभव है। उन्होंने सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट, सीआईएल की अन्वेषण शाखा के साथ 14 वर्षों तक काम किया है।