आँख भर आना -> आँसू आना
बेटी की विदाई पर माँ की आखें भर आयी।
आँखों में बसना -> हृदय में समाना
वह इतना सुंदर है की उसका रूप मेरी आखों में बस गया है।
आँखे खुलना -> सचेत होना
ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँखे खुलती है।
आँख का तारा ->बहुत प्यारा
आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है
आँखे दिखाना -> बहुत क्रोध करना
राम से मैंने सच बातें कह दी, तो वह मुझे आँख दिखाने लगा।
आसमान से बातें करना -> बहुत ऊँचा होना
आजकल ऐसी ऐसी इमारते बनने लगी है, जो आसमान से बातें करती है।
आँच न आने देना -> जरा भी कष्ट या दोष न आने देना
तुम निश्र्चिन्त रहो। तुमपर आँच न आने दूँगा।
आठ-आठ आँसू रोना -> बुरी तरह पछताना
इस उमर में न पढ़ा, तो आठ-आठ आँसू न रोओ तो कहना।
आसन डोलना -> लुब्ध या विचलित होना
धन के आगे ईमान का भी आसन डोल जाया करता है।
आस्तीन का साँप -> कपटी मित्र
उससे सावधान रहो। आस्तीन का साँप है वह।
आसमान टूट पड़ना -> गजब का संकट पड़ना
पाँच लोगों को खिलाने-पिलाने में ऐसा क्या आसमान टूट पड़ा कि तुम सारा घर सिर पर उठाये हो ?
आकाश छूना -> बहुत तरक्की करना
राखी एक दिन अवश्य आकाश चूमेगी
आकाश-पाताल एक करना -> अत्यधिक उद्योग/परिश्रम करना
सूरज ने इंजीनियर पास करने के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया।
आकाश-पाताल का अंतर होना -> बहुत अधिक अंतर होना
कहाँ मैं और कहाँ वह मूर्ख, हम दोनों में आकाश-पाताल का अंतर है।
आँच आना -> हानि या कष्ट पहुँचना
जब माँ साथ हैं तो बच्चे को भला कैसे आँच आएगी।
आँचल पसारना -> प्रार्थना करना या किसी से कुछ माँगना
मैं ईश्वर से आँचल पसारकर यही माँगता हूँ कि तुम कक्षा में उत्तीर्ण हो जाओ।
आँतें बुलबुलाना -> बहुत भूख लगना
मैंने सुबह से कुछ नहीं खाया, मेरी आँतें कुलबुला रही हैं।
आँतों में बल पड़ना -> पेट में दर्द होना
रात की पूड़ियाँ खाकर मेरी आँतों में बल पड़ गए।
आँधी के आम होना -> बहुत सस्ता होना
आजकल तो आलू आँधी के आम हो रहे हैं, जितने चाहो, ले लो।
आँसू पीना या पीकर रहना -> दुःख या कष्ट में भी शांत रहना
जब राकेश कक्षा में फेल हो गया तो वह आँसू पीकर रह गया।
आकाश का फूल होना -> अप्राप्य वस्तु
आजकल दिल्ली में घर खरीदना तो आकाश का फूल हो रहा हैं।
आकाश के तारे तोड़ लाना -> असंभव कार्य करना
श्याम हमेशा आकाश के तारे तोड़ने की बात करता हैं।
आग उगलना -> कड़वी बातें कहना)-रमेश तो हमेशा आग उगलता रहता हैं।
आकाश से बातें करना -> अत्यधिक ऊँचा होना
मुंबई की इमारतें तो आकाश से बातें करती हैं।
आग बबूला होना -> अति क्रुद्ध होना
राधा जरा-सी बात पर आग बबूला हो गई।
आग पर लोटना -> ईर्ष्या से जलना
मेरी कार खरीदने की बात सुनकर रामू आग पर लोटने लगा।
आग में घी डालना -> क्रोध को और भड़काना
आपसी लड़ाई में अनुपम के आँसुओं ने आग में घी डाल दिया)
आग लगने पर कुआँ खोदना(विपत्ति आने पर/ऐन मौके पर प्रयास करना
मित्र, पहले से कुछ करो। आग लगने पर कुआँ खोदना ठीक नहीं।
आग लगाकर तमाशा देखना -> दूसरों में झगड़ा कराके अलग हो जाना
वह तो आग लगाकर तमाशा देखने वाला हैं, वह तुम्हारी क्या मदद करेगा।
आटे-दाल का भाव मालूम होना -> दुनियादारी का ज्ञान होना या कटु परिस्थिति का अनुभव होना
जब पिता की मृत्यु हो गई तो राकेश को आटे-दाल का भाव मालूम हो गया।
आग से खेलना -> खतरनाक काम करना
मित्र, तस्करी करना बंद कर दो, तुम क्यों आग से खेल रहे हो?
आग हो जाना -> अत्यन्त क्रोधित हो जाना
सुनिल के स्वभाव से सब परिचित हैं, वह एक ही पल में आग हो जाता हैं।
आगा-पीछा न सोचना -> कार्य करते समय हानि-लाभ के बारे में न सोचना
कुणाल कुछ भी करने से पहले आगा-पीछा नहीं सोचता।
आज-कल करना -> टालमटोल करना
राजू कह रहा था- उसके दफ्तर में कोई काम नहीं करता, सब आज-कल करते हैं।
आटे के साथ घुन पिसना -> अपराधी के साथ निर्दोष को भी सजा मिलना
राघव तो जुआरियों के पास केवल खड़ा हुआ था, पुलिस उसे भी पकड़कर ले गई। इसे ही कहते हैं- आटे के साथ घुन पिसना।
आड़े हाथों लेना -> झिड़कना, बुरा-भला कहना
सुभम ने जब होमवर्क -> गृह-कार्य) नहीं किया तो अध्यापक ने कक्षा में उसे आड़े हाथों लिया।
आधा तीतर, आधा बटेर -> बेमेल वस्तुएँ
राजू तो आधा तीतर, आधा बटेर हैं- हिंदुस्तानी धोती-कुर्ते के साथ सिर पर अंग्रेजी टोप पहनता हैं।
आसमान पर उड़ना -> थोड़ा पैसा पाकर इतराना
उसकी 10 हजार की लॉटरी क्या खुल गई, वह तो आसमान पर उड़ रहा हैं।
आसमान पर चढ़ना -> बहुत अभिमान करना
आजकल मदन का मिजाज आसमान पर चढ़ा हुआ दिखाई देता हैं।
आसमान पर थूकना -> किसी महान् व्यक्ति को बुरा-भला कहना
नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक महान् देशभक्त थे उनके बारे में कुछ कहना-आसमान पर थूकने जैसा हैं।
आसमान पर मिजाज होना -> अत्यधिक अभिमान होना
सरकारी नौकरी लगने के बाद उसका आसमान पर मिजाज हो गया हैं।
आसमान सिर पर उठाना -> अत्यधिक ऊधम मचाना
इस बच्चे ने तो आसमान सिर पर उठा लिया हैं, इसे ले जाओ यहाँ से।
आसमान सिर पर टूटना -> बहुत मुसीबत आना
पिता के मरते ही राजू के सिर पर आसमान टूट पड़ा।
आसमान से गिरे, खजूर में अटके -> एक परेशानी से निकलकर दूसरी परेशानी में आना
अध्यापक की मदद से राजू गणित में तो पास हो गया, परंतु विज्ञान में उसकी कम्पार्टमेंट आ गई। इसी को कहते हैं- आसमान से गिरे, खजूर में अटके।
आस्तीन चढ़ाना -> लड़ने को तैयार होना
मुन्ना हर वक्त आस्तीन चढ़ाकर रखता हैं।
आह लेना -> बद्दुआ लेना
रमेश के दादा हमेशा कहते हैं- किसी की आह मत लो, सबकी दुआएँ लो।
आँधी के आम -> बिना परिश्रम के मिली वस्तु
आँधी के आमों की तरह से मिली दौलत बहुत दिनों तक नहीं रुकती।
आखिरी साँसें गिनना -> मरणासन्न होना
मदन की माँ आखिरी साँस ले रही है, सभी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है।
आग देना -> मृतक का दाह-संस्कार करना
भारतीय संस्कृति के अनुसार पिता की चिता को बड़ा बेटा ही आग देता है।
आफत का मारा -> दुखी
जब कोई नौकरी न मिली तो ट्यूशन पढ़ाने लगा। आफत का मारा बेचारा क्या करता ?
आफत मोल लेना -> व्यर्थ का झगड़ा मोल लेना
तुमसे बात करके तो मैंने आफत मोल ले ली। मुझे माफ करो, मैं तुमसे बात नहीं कर सकता।
आव देखा न ताव -> बिना सोच-विचार के काम करना
दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर छोटे भाई ने आव देखा न ताव, डंडे से बड़े भाई का सर फोड़ दिया।
आहुति देना -> जान न्योछावर करना
वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए हमेशा अपनी आहुति दी है।
आग का पुतला -> क्रोधी
आग पर आग डालना -> जले को जलाना
आग पर पानी डालना -> क्रुद्ध को शांत करना, लड़नेवालों को समझाना-बुझाना
आग पानी का बैर -> सहज वैर
आग बोना -> झगड़ा लगाना
आग लगाकर पानी को दौड़ाना -> पहले झगड़ा लगाकर फिर उसे शांत करने का यत्न करना
आग से पानी होना -> क्रोध करने के बाद शांत हो जाना
आग में कूद पड़ना -> खतरा मोल लेना
आन की आन में -> फौरन ही
आग रखना -> मान रखना
आसमान दिखाना -> पराजित करना
आड़े आना -> नुकसानदेह
अगिया बैताल -> क्रोधी