अंतः प्रर्द्रव्यी जालिका

यूकैरियोटिक कोशिकाओं के कोशिका द्रव्य में थैली युक्त छोटी नलिकावत जालिका तन्त्र में बिखरा हुआ, आपस मे जुड़ा एवं चपटा रहता हैं जिसे अन्तः प्रद्रव्यी जालिका कहा जाता हैं | अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum) की खोज k. R. Porter ने की थी |

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum) केन्द्रक कला से कोशिका कला तक विस्तृत रहती हैं तथा केन्द्रक कला से अन्तः प्रद्रव्यी जालिका का निर्माण होता हैं। अन्तः प्रद्रव्यी जालिका कोशिका द्रव्य तथा केन्द्रक द्रव्य के बीच सम्बन्ध स्थापित करता हैं। अन्तः प्रद्रव्यी जालिका विभाजित करने वाली कोशिकाओं में ज्यादा अल्पविकसित होती हैं जबकि लिवर सेल, पेन्क्रिआज में अधिक विकसित होती है।

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका आकृति के आधार पर-

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका आकृति के आधार पर तीन प्रकार की होती हैं

  1. सिस्टर्नी
  2. थैलियाँ ( Vesicles )
  3. नलिकाएँ ( Tubules )

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका राइबोसोम के आधार पर-

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका राइबोसोम के आधार पर दो प्रकार की होती हैं

सपाट अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Smooth Endoplasmic reticulum) – SER
कणिकामय अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Granular / Rough Endoplasmic reticulum) – GER या RER

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका के कार्य

  • अन्तः प्रद्रव्यी जालिका को अन्तः कंकाल भी कहा जाता हैं क्योंकि अन्तः प्रद्रव्यी जालिका कोशिका के अंदर यांत्रिक शक्ति प्रदान करता हैं।
  • कणिकामय अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ( RER / GER ) प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया में भाग लेते हैं।
  • अन्तः प्रद्रव्यी जालिका पदार्थों के प्रवेश करने तथा बाहर निकलने की क्रिया का नियंत्रण करता हैं।
  • अन्तः प्रद्रव्यी जालिका केन्द्रक आवरण का निर्माण भी करता हैं।
  • सपात अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (SER) ग्लाइकोजन का निर्माण व भण्डारण करता हैं।

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका के प्रकार (Types of Endoplasmic reticulum)

  1. खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (Rough endoplasmic reticulum or RER)
  2. चिकनी अन्तः प्रदव्यीजालिका (Smooth endoplasmic reticulum – SER)

खुरदरी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Rough Endoplasmic Reticulum)

खुरदरी अन्तःप्रद्रव्यी जालिका (rough ER) का खुरदरापन उस पर स्थित राइबोसोम की वजह से होता है। राइवोसोम पर प्रोटीन-संश्लेषण होता है। RER में राइबोसोम की बड़ी उपइकाई राइबोफ़ोरिन नामक ट्रांसमेम्ब्रेन ग्लाइकोप्रोटीन द्वारा जुड़ी होती है।

अन्त:प्रद्रव्यी जालिका का प्रमुख कार्य उन सभी वसाओं व प्रोटीनों का संश्लेषण करना, जो विभिन्न कोशिका झिल्ली अथवा केन्द्रक झिल्ली का निर्माण करते हैं।

चिकनी अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Smooth Endoplasmic Reticulum)

चिकनी अन्त:प्रद्रव्यी जालिका (smooth ER) पर राइबोसोम नहीं पाए जाते हैं। SER कोशिका झिल्ली के लिपिड का संश्लेषण तथा स्टेरॉयड हार्मोन संश्लेषण का मुख्य स्थल है।

अन्तः प्रद्रव्यी जालिका की संरचना –

सिस्टर्नी (Cisternae)

ये लंबी, चपटी, अशाखित झिल्ली द्वारा बनी हुई संरचना है। ये सिस्टर्नी समानांतर व्यवस्थित होकर लैमिली (lamellae) को निर्मित करती हैं। ये खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (Rough endoplasmic reticulum or RER) में अच्छी तरह से विकसित होती है।

पुटिका (Vesicle)

ये सिस्टर्नी से अलग, गोल और अंडाकार थैलीनुमा आकर की संरचना हैं, जो चिकनी अन्तः प्रदव्यीजालिका (Smooth endoplasmic reticulum – SER) में काफी मात्रा में पायी जाती हैं।

नलिकाएँ (Tubule)

ये पुटिका तथा सिस्टर्नी से अलग-थलग और शाखित संरचना हैं जो चिकनी अन्तः प्रदव्यीजालिका में अच्छी तरह से विकसित है।

पॉपुलर टेस्ट सीरीज