लवक

लवक पादप कोशिकाओं के कोशिका द्रव में पाए जाने वाले गोल या अंडाकार रचना हैं, इनमें पादपों के लिए महत्त्वपूर्ण रसायनों का निर्माण होता है। क्लोरोप्लास्ट नामक हरे रंग के लवक में जीव जगत की सबसे महत्त्वपूर्ण जैव रासायनिक क्रिया प्रकाश-संश्लेषण होती है। हरे रंग को छोड़कर अन्य रंगों वाले लवकों को क्रोमोप्लास्ट कहते हैं, इनसे ही फूलों एवं फलों को रंग प्राप्त होता है। रंगहीन लवकों को लिउकोप्लास्ट कहते हैं जिनका मुख्य कार्य भोजन संग्रह में मदद करना है। आकृति यह अंडाकार गोलाकार तन्तु जैसी होता है जो पूरे कोशिका द्रव्य मे फैले रहता है जो दो पर्टो से घिरा रहता है। इसके भीतर पाए जाने वाले खाली स्थान को stroma कहते है जो एक तरल पदार्थ से भरा रहता है जिसे matrix कहाँ जाता है।

लवक के प्रकार (Types of Plastid)

प्लास्टिड्स तीन प्रकार के होते हैं

  • अवर्णीलवक (Leucoplast)
  • वर्णीलवक (Chromoplast)
  • हरितलवक (Chloroplast)

1. अवर्णीलवक (Leucoplast) –

ये रंगहीन लवक (Colorless Plastid) होते है जो सूर्य के प्रकाश से दूर पौधों के अंधेरे हिस्से (Dark side) में पाए जाते हैं। ल्यूकोप्लास्ट खाद्य सामग्री का भंडारण (store) करते हैं। ये मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं –

एमाइलोप्लास्ट (Amyloplast):- ये मंड यानि स्टार्च का भण्डारण (store) करते है। यह आलू कंद, गेहूँ, चावल आदि में होता है।

एलिओप्लास्ट (Elaioplast):- ये वसा का संग्रहण (store) करता है यह बीज के भूर्णपोष (endosperms of seed ) में पाया जाता है। इनको ओलियोसोम (Oleosomes)भी कहा जाता है।

एल्युरोप्लास्ट (Aleuroplast):- यह प्रोटीन का भण्डारण (store) करते है। यह फलियों के बीज के भूर्णपोष (endosperms) में पाया जाता है। इनको प्रोटीनोप्लास्ट (Proteinoplasts) के रूप में भी जाना जाता है।

2. वर्णीलवक (Chromoplast) –

ये रंगीन लवक (Colorled Plastid) है। इसमें ज़ैंथोफिल और कैरोटीन (लाल-नारंगी रंग में) वर्णक (Pigments) होता है। मिर्च या टमाटर के हरे से लाल रंग में परिवर्तन क्लोरोप्लास्ट का क्रोमोप्लास्ट में बदलने के कारण होता है जिसमें लाइकोपीन वर्णक होता है।

हरितलवक (Chloroplast) –

शब्द “क्लोरोप्लास्ट” शिम्पर (Schimpe) द्वारा प्रस्तावित किया गया। इनमें क्लोरोफिल, ज़ैंथोफिल और कैरोटीन आदि वर्णक पाये जाते है। ये प्रकाश संश्लेषण में भाग लेता है। यह सामान्यतया पादपों की पर्णमध्योतक (mesophyll) कोशिकाओं में पायी जाती है। अधिकांश शैवाल कोशिकाओं (क्लैमाइडोमोनास) में एक क्लोरोप्लास्ट और उच्च पौधों में 20-40 क्लोरोप्लास्ट होते हैं। अलग-अलग कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट अलग-अलग आकार के होते है जैसे –

क्लोरोप्लास्ट का आकार-

  • ताराकार (Star shaped) – जाइगनेमा,कप के आकार का (Cup shaped) – क्लैमाइडोमोनस, क्लोरेला
  • सर्पिलाकार (Spiral) रिबन जैसे – स्पाइरोगायरा,
  • जालिकाकार (Reticulate) – ओडोगोनियम, क्लैडोफोरा
  • मेखलाकार (Girdle ) – युलोथ्रिक्स,
  • तश्तरी जैसा (Discoid) – वाउचरिया,

लवक की संरचना (Structure of Plastid)

लवक की संरचना में निम्न घटक होते है-

बाहरी झिल्ली (Outer Membrane)-

ये फॉस्फोलिपिड्स के द्वारा बनी होती है। इनमें पोरीन प्रोटीन पाये जाते है।

परीप्लास्टीडियल अवकाश (Periplastidical space)-

यह बाहरी तथा आन्तरिक दोनों झिल्लियों के बीच पाया जाता है।

आन्तरिक झिल्ली (Inner Membrane)-

यह फॉस्फोलिपिड से बनी होती है। इसकी मोटाई भी लगभग 25-70 Å है।

पीठिका (Stroma)-

आन्तरिक झिल्ली से घिरा आन्तरिक भाग पीठिका (Stroma) कहलाता है।

लवक के कार्य (Functions of Plastid)

  • ल्यूकोप्लास्ट खाद्य पदार्थ जैसे स्टार्च, प्रोटीन और वसा का भण्डारण करता है।
  • क्लोरोप्लास्ट प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण करता है तथा प्रकृति में O₂ और CO₂ का संतुलन बनाये रखने का कार्य करता है।
  • क्रोमोप्लास्ट का रूपांतरण फल पकने का संकेत होता है।

पॉपुलर टेस्ट सीरीज