भारत के प्रमुख बांध

भारत में पेयजल सिंचाई एवं विद्युत की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेक नदियों पर बांध बानाए गए । इससे बाढ़ आने से तो रुकती ही है, जमा किये गया जल सिंचाई, जलविद्युत, पेय जल की आपूर्ति, नौवहन आदि में भी सहायक होती है।

बांधों के प्रकार

बांध के निर्माण तथा अभिकल्प में उपयोग की गई सामग्री के आधार पर बांध कई प्रकार के होते हैं । एक बांध द्वारा कितना पानी उठाया जाए तथा इसे कितना बड़ा एवं शक्तिशाली बनाया जाए, इसका पता लगाने के लिए अभियंताओं द्वारा माडलों तथा कम्प्यूटरों का उपयोग किया जाता है । तब वे निर्णय ले सकते है कि किस प्रकार के बांध का अभिकल्प किया जाए । बांध के प्रकार बनाए जाने वाले बांध के स्थान, सामग्री, तापमान, मौसम अवस्थाओं मिट्टी एवं चट्टान किस्म तथा बांध के आकार पर निर्भर करते हैं ।

भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है। ये उत्तराखंड में भागीरथी नदी के ऊपर स्थित है। टिहरी बांध एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा बांध और दुनिया में आठवाँ सबसे ऊँचा बांध है। यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है। इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। सरदार सरोवर बांध भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। गुजरात में वडोदरा जिले के दभोई में स्थित सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर और लंबाई 1210 मीटर है।

दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक हीराकुंड बांध ओडिशा के संबलपुर में है। महानदी पर बने इस बांध की लंबाई 26 किलोमीटर है, जो देश का सबसे लंबा और दुनिया के लंबे बांधों में से एक है। 1956 में बने इस बांध से सिंचाई की जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा किया जाता रहा है।

बांधनदीराज्य
टेहरी बांधभागीरथी नदीप्रतापनगर, उत्तराखंड
भाखडा बांधसतलुज नदीबिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
सरदार सरोवर बांधनर्मदा नदीराजपीपल, गुजरात
नागार्जुन सागर बांधकृष्णा नदीगुरुजला, आंध्र प्रदेश
लखवार बांधयमुना नदीदेहरादून, उत्तराखंड
इडुक्की बांधपेरियार नदीतोडुपुलै, केरल
पकाल दुल बांधमरुसूदर नदीकिश्तवाड़, जम्मू कश्मीर
श्रीसैलम बांधकृष्णा नदीनन्दीकोटकुर, आंध्र प्रदेश
रंजीत सागर बांधरवि नदीपठानकोट, पंजाब
बगलिहार बांधचेनाब नदीरामबाण, जम्मू कश्मीर
चेमेराई बांधरवि नदीभटियात, हिमाचल प्रदेश
चेरुठोणी बांधचेरुठोणी नदीतोडुपुलै, केरला
पांग बांधबीस नदीगोपीपुर, हिमाचल प्रदेश
जमरनी बांधगोला नदीनैनीताल, उत्तराखंड
सुबनसिरी लोअर बांधसुबनसिरी नदीसुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश
रामगंगा बांधरामगंगा नदीलैंसडौन, उत्तराखंड
वक्की बांधकक्की नदीरानी, केरल
नगी बांधनगी नदीजमुई, बिहार
सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट) बांधचेनाब नदीगुलाब गढ़, जम्मू कश्मीर
लख्या बांधलख्या होल नदीमुदिगेरे, कर्नाटक
शोलयर बांधशोलयर नदीपोलाची, तमिलनाडु
कोयना बांधकोयना नदीपतन, महाराष्ट्र
इदमलयर (एब) बांधइदमलयर नदीदेवीकोलम, केरल
सुपा बांधकाली नदीसुपा, कर्नाटक
कर्जन बांधकर्जन नदीराजपीपला, गुजरात

पॉपुलर टेस्ट सीरीज