राजस्थान का स्थिति एवं विस्तार

भारत के नक़्शे में राजस्थान की स्थिति पश्चिमी भाग में है। राजस्थान का आकर विषमकोणीय चतुर्भुज के सामान है। राजस्थान का विस्तार पूर्व से पश्चिम तक 869 किलोमीटर है, जबकि उत्तर से दक्षिण तक 826 किलोमीटर है। अगर हम राजस्थान की स्थिति को अक्षांशीय व देशांतरीय रेखाओं में देखें तो राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार 23° 03′ उत्तर से 30° 12′ उत्तर है जिसका अंतर 7° 09 मिनट है। राजस्थान का देशांतरीय विस्तार 69° 30′ पूर्वी देशांतर से 78° 17′ पूर्वी देशांतर है। जिसका अंतर 8° 47 मिनट है।

कर्क रेखा राजस्थान को बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों में काटती है। इस वजह से 22 जून को यहाँ सूर्य बिल्कुल सीधा चमकता है।

राजस्थान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा

राजस्थान की स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर की है, जिसमे से 1070 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है जो भारत को पाकिस्तान से अलग करती है। राजस्थान की इस अंतर्राष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ रेखा (REDCLIF LINE) कहते है।

राजस्थान के चार जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा सीमा लगाती है-

  1. श्रीगंगानगर
  2. बीकानेर
  3. जैसलमेर
  4. बाड़मेर

सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर से लगाती है जिसकी कुल लम्बाई 464 किलोमीटर है।
न्यूनतम अंतर्राष्ट्रीय सीमा बीकानेर से लगाती है जिसकी कुल लम्बाई 168 किलोमीटर है।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सबसे नजदीक जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर है।

राजस्थान से लगती अंतर्राज्यीय सीमा

राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किलोमीटर की है, जो भारत के पाँच राज्यों से लगाती है।

  1. पंजाब (89 कि.मी)
  2. हरियाणा (1262 कि.मी)
  3. उत्तरप्रदेश (877 कि.मी)
  4. मध्यप्रदेश (1600 कि.मी)
  5. गुजरात (1022 कि.मी)

राजस्थान सबसे लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश के साथ साझा करता है। जिसकी कुल लम्बाई 1600 किलोमीटर है।
राजस्थान सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा पंजाब के साथ साझा करता है। जिसकी कुल लम्बाई 89 किलोमीटर है।
राजस्थान का धौलपुर जिला मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश दोनों के साथ सीमा साझा करता है।
राजस्थान देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41% भाग है।

राजस्थान के मरुस्थल की उत्पति टेथिस सागर के तलछट से हुई है।
राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 61.11% भाग मरुस्थल है।

राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय जगमोहन का पुरा(राज्य का सबसे पूर्वी गाँव) जिला धौलपुर में तथा सबसे बाद सूर्योदय कटरा (राज्य का सबसे पश्चिमी गाँव) जिला जैसलमेर में होता है।
राजस्थान का सबसे उत्तरी गांव कोणा श्रीगंगानगर तथा बोरकुण्डा बांसवाड़ा सबसे दक्षिणी गाँव है।
राजस्थान के 8 जिले किसी भी अंतर्राष्ट्रीय या अंतर्राज्यीय सीमा का नहीं छूते।

  1. नागौर
  2. पाली
  3. जोधपुर
  4. अजमेर
  5. राजसमंद
  6. टोंक
  7. बूंदी
  8. दौसा

राजस्थान के एकीकरण के पश्चात बनाने वाले जिले

  1. धौलपुर – 15 अप्रैल 1982
  2. बारां – 10 अप्रैल 1991
  3. दौसा – 10 अप्रैल 1991
  4. राजसमंद – 10 अप्रैल 1991
  5. हनुमानगढ़ – 12 जुलाई 1994
  6. करौली – 19 जुलाई 1997
  7. प्रताप ग्रह – 26 जनवरी 2008

राजस्थान के संभाग

राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई।अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत दुबारा की गई।

1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया।यह जयपुर संभाग से अलग होकर नया संभाग बना। 4 जुन, 2005 को राजस्थान का 7वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।

पॉपुलर टेस्ट सीरीज