राजस्थान से संबंधित विभिन्न उपनाम

राजस्थान में प्रसिद्द व्यक्तियों, स्थानों,आदि को उपाधियों या उपनामों से अलंकृत किया गया है, जैसे मीरा को राजस्थान की राधा भी कहा जाता है उसी प्रकार राजस्थान में और भी ऐसे कई व्यक्ति और स्थान है जिन्हें उपनामों से अलंकृत किया गया है, जिसकी सूचि इस प्रकार है-

व्यक्तियों के उपनाम

राजस्थान का अबुल फजलमुहणोत नैणसी
वागड़ के गाँधी –भोगी लाल पंड्या
राजस्थान का लोह पुरुषदामोदर लाल व्यास
राजस्थान का नृहसिंघभक्त कवि दुर्लभ
राजस्थान की राधामीराबाई
बागड़ की मीरागवरी बाई
मारवाड़ का प्रतापराव चंद्रसेन
राज्य की मरू कोकिलाअल्लाह जिला बाई
राजस्थान की भागीरथमहाराजा गंगा सिंह
आदिवासियों का मसीहामोतीलाल तेजावत
शेरे-ए-राजस्थानजय नारायण व्यास
अणुव्रत आंदोलन के प्रणेताआचार्य श्री तुलसी
चिड़ावा के गांधीप्यारेलाल गुप्ता
राजस्थान के गांधीगोकुल भाई भट्ट
राजपूताने का कर्णरायसिंह
गांधी जी की पांचवी पुत्रजमनालाल बजाज
राजस्थान का नेहरूपंडित जुगल किशोर चतुर्वेदी
हल्दीघाटी का शेरमहाराणा प्रताप
किसान आंदोलन के जनकविजय सिंह पथिक
राजस्थान में सर्वोदय आंदोलन के नेतासिद्धराज ठंडा
मेवाड़ की भीष्म पितामहकुंवर चूड़ा
जालौर का कश्मीररानीवाड़ा
घोड़ी वाले बाबाकर्नल जेम्स टॉड
आधुनिक राजस्थान के निर्मातामोहनलाल सुखाड़िया
राजस्थान का ताजमहलजसवंत थड़ा जोधपुर
गांधी जी की मानस पुत्रीश्रीमती सत्यभामा
शेर ए भरतपुरगोकुल जी वर्मा
राजस्थान का कबीरसंत दादू दयाल

स्थानों के उपनाम

राजस्थान की मोनालिसाबणी ठणी पेंटिंग
राजस्थान का हरिद्वार –मातृकुंडिया
राजस्थान का अंडमान निकोबारजैसलमेर
कब्रगाह का शहरबयाना
थार की वैष्णो देवीतनोट
बांगर की धनीनरहड़ के पीर
राजस्थान का जलियांवाला बागमानगढ़ बांसवाड़ा
मेवाड़ का काला पानीसराडा का किला
वागड़ का प्रयागबेणेश्वर तीर्थ
राजस्थान का पंजाबसांचौर
राजस्थान का ह्रदयअजमेर
राजस्थान का प्रवेश द्वारभरतपुर
राजस्थान का शिमलामाउन्ट आबू
राजस्थान का कानपूरझालावाड
राजस्थान का गोरवचितोड़गढ़
खम्भों का नगररणकपुर(पाली)
झीलों की नगरी, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिसउदयपुर

पॉपुलर टेस्ट सीरीज