राजस्थान का स्थिति एवं विस्तार

पूर्वी मैदान

राजस्थान के पूर्वी मैदानों का निर्माण चम्बल, बनास, बाणगंगा, माही एवं उनकी साहतक नदियों से हुआ है। यहाँ के मैदानों की मिट्टी जलोढ़ और दोमट है जो राजस्थान में सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है।
डांग क्षेत्र – धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा जिलों का चम्बल द्वारा अपरदित उबड़ खाबड़ बीहड़ डांग क्षेत्र कहलाता है।
छप्पन का मैदान – प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा के मध्य माही बेसिन छप्पन का मैदान कहलाता है।

दक्षिणी पूर्वी पठार

राजस्थान का दक्षिणी पूर्वी भाग इसके अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र में सर्वाधिक नदियां बहती है। एवं सर्वाधिक वर्षा भी इसी भू-भाग पर होती है।

उपरमाल का पठार – भैंसरोड़गढ़ से बिजौलियां तक फैला हुआ क्षेत्र।
मुकुन्दरा हिल्स – कोटा एवं झालावाड़ के मध्य में स्थित पहाड़ियां जहाँ दर्रा अभयारण्य है।

उपभाग –
विंद्यन कगार भूमि ->धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर का क्षेत्र
दक्कन लावा पठार ->कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां का क्षेत्र

पॉपुलर टेस्ट सीरीज