राजस्थान में प्रसिद्द व्यक्तियों, स्थानों,आदि को उपाधियों या उपनामों से अलंकृत किया गया है, जैसे मीरा को राजस्थान की राधा भी कहा जाता है उसी प्रकार राजस्थान में और भी ऐसे कई व्यक्ति और स्थान है जिन्हें उपनामों से अलंकृत किया गया है, जिसकी सूचि इस प्रकार है-
व्यक्तियों के उपनाम राजस्थान का अबुल फजल मुहणोत नैणसी वागड़ के गाँधी – भोगी लाल पंड्या राजस्थान का लोह पुरुष दामोदर लाल व्यास राजस्थान का नृहसिंघ भक्त कवि दुर्लभ राजस्थान की राधा मीराबाई बागड़ की मीरा गवरी बाई मारवाड़ का प्रताप राव चंद्रसेन राज्य की मरू कोकिला अल्लाह जिला बाई राजस्थान की भागीरथ महाराजा गंगा सिंह आदिवासियों का मसीहा मोतीलाल तेजावत शेरे-ए-राजस्थान जय नारायण व्यास अणुव्रत आंदोलन के प्रणेता आचार्य श्री तुलसी चिड़ावा के गांधी प्यारेलाल गुप्ता राजस्थान के गांधी गोकुल भाई भट्ट राजपूताने का कर्ण रायसिंह गांधी जी की पांचवी पुत्र जमनालाल बजाज राजस्थान का नेहरू पंडित जुगल किशोर चतुर्वेदी हल्दीघाटी का शेर महाराणा प्रताप किसान आंदोलन के जनक विजय सिंह पथिक राजस्थान में सर्वोदय आंदोलन के नेता सिद्धराज ठंडा मेवाड़ की भीष्म पितामह कुंवर चूड़ा जालौर का कश्मीर रानीवाड़ा घोड़ी वाले बाबा कर्नल जेम्स टॉड आधुनिक राजस्थान के निर्माता मोहनलाल सुखाड़िया राजस्थान का ताजमहल जसवंत थड़ा जोधपुर गांधी जी की मानस पुत्री श्रीमती सत्यभामा शेर ए भरतपुर गोकुल जी वर्मा राजस्थान का कबीर संत दादू दयाल
स्थानों के उपनाम राजस्थान की मोनालिसा बणी ठणी पेंटिंग राजस्थान का हरिद्वार – मातृकुंडिया राजस्थान का अंडमान निकोबार जैसलमेर कब्रगाह का शहर बयाना थार की वैष्णो देवी तनोट बांगर की धनी नरहड़ के पीर राजस्थान का जलियांवाला बाग मानगढ़ बांसवाड़ा मेवाड़ का काला पानी सराडा का किला वागड़ का प्रयाग बेणेश्वर तीर्थ राजस्थान का पंजाब सांचौर राजस्थान का ह्रदय अजमेर राजस्थान का प्रवेश द्वार भरतपुर राजस्थान का शिमला माउन्ट आबू राजस्थान का कानपूर झालावाड राजस्थान का गोरव चितोड़गढ़ खम्भों का नगर रणकपुर(पाली) झीलों की नगरी, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस उदयपुर